संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर (छ ग़) के निर्देशानुसार आईटीआई में प्रशिक्षणरत अंतिम वर्ष के सभी प्रशिक्षणार्थियों (कोपा, फाउंड्रीमैन, वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, वुड वर्क टेक्निशियन, फिजियोथेरेपी टेक., से. प्रेक्टिस,डीसीएम एवं द्विवर्षीय व्यवसाय के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी) का नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत अप्रेंटिस हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ।इस हेतु दिए गए लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन करें
https://www.apprenticeshipindia.gov.in/candidate-login
रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात दिए गए गूगल फॉर्म में अपनी प्रविष्टि भरकर संस्था को अपनी जानकारी देना सुनिश्चित करें।गूगल फॉर्म लिंक